अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा-अर्चना की जाती है. इस साल पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि 28 सितंबर के दिन पड़ रही है और इसका समापन 28 सितंबर की ही शाम 6 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा. अनंत चतुर्दशी पर पूजा (Anant Chaturdashi Puja) का सुबह मुहूर्त 28 सितंबर के दिन सुबह 6 बजकर 12 मिनट से शाम 6 बजकर 49 मिनट तक कहा जा रहा है. वीडियो में जानें अनंत चतुर्दशी की पूजा विधि | अनंत चतुर्दशी की पूजा कैसे करें..
the infinite form of Lord Vishnu is worshiped on the day of Anant Chaturdashi. This year, according to the Panchang, Chaturdashi Tithi is falling on 28th September and it will end at 6.49 pm on 28th September itself. The morning time for worship on Anant Chaturdashi is said to be from 6.12 am to 6.49 pm on 28th September. Watch Video and Know Anant Chaturdashi 2023 Puja Vidhi..
#AnantChaturdashi2023
~HT.178~ED.117~PR.111~